घर का ताला तोड़ नगदी व सामान चोरी

रुद्रपुर। अपनी रिश्तेदारी में गए एक परिवार की गैर मौजूदगी में चोरों ने घर का ताला तोडक़र घर में रखी नगदी व सामान चोरी कर लिया। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी घटना में एक खोखा तोडक़र चोरों ने दो हजार का सामान पार कर लिया। चारूबेटा निवासी यासीन ने बताया कि वह एक फरवरी को अपनी पत्नी की दवाई लेने हल्द्वानी गया हुआ था। इस दौरान वह अपनी रिश्तेदारी में ही रुक गया। गुरुवार का जब वह वापस लौटा तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर की अलमारी में रखी पांच हजार की नगदी, चांदी के जेवर, दो गैस सिलेंडर, तांबे के बर्तन, एक मोबाइल फोन चोरी हो गया। दूसरी घटना में चारूबेटा निवासी शंकर लाल का खोखा तोडक़र चोरों ने दो हजार का सामान चोरी कर लिया। पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल कर रही है।


Exit mobile version