घर-घर जाकर मतदाता सूचियों को अद्यतन करने का कार्य आरम्भ

आरएनएस ब्यूरो सोलन। सोलन जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 573 मतदान केन्द्रों के बूथ स्तर के अधिकारियों द्वारा आज अर्थात प्रथम सितम्बर, 2021 से घर-घर जाकर मतदाता सूचियों की जांच और सत्यापन का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। यह जानकारी आज

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने दी।
कृतिका कुल्हरी ने कहा कि 10 सितम्बर, 2021 तक जिला के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित एवं अद्यतन करने के उद्देश्य से सत्यापन एवं शुद्धिकरण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवधि में प्रथम जनवरी 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके ऐसे पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलत किए जाएंगे जिनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में सम्मिलत नहीं है। उन्होंने कहा कि 10 सितम्बर तक ऐसे मतदाताओं का विवरण भी प्राप्त किया जाएगा जिनके नाम 02 स्थानों से मतदाता सूचियों में सम्मिलत हैं अथवा जो मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए हैं या जिनकी मृत्यु हो गई है। इस समय अवधि में प्रथम जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सम्भावित मतदाताओं की सूची भी बनाई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी बूथ स्तर के अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्र 1, 2, 3 व 4 पर सूचना एकत्र करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने जिला के समस्त नागरिकों, स्थानीय राजनीतिक दलों, स्वयंसेसी संगठनों, महिला मण्डलों एवं युवक मण्डलों से आग्रह किया है कि 10 सितम्बर, 2021 तक अपने-अपने मतदान केन्द्र पर मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें तथा पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूचियों में सम्मिलत करने एवं अपात्र व्यक्तियों के नाम सूचियों से हटाने में बूथ स्तर के अधिकारियों को पूर्ण सहयोग दें।