घर बैठे रकम कमाने का झांसा देकर आठ लाख ठगे

हरिद्वार। घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर एक युवक से आठ लाख रुपये की गई हुई है। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि अंकित गुप्ता ‌निवासी चाकलान गुघाल रोड ने धोखाधड़ी से संबंधी तहरीर दी है। अंकित गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल फोन पर 13 जनवरी एवं आठ फरवरी को व्हाट्सअप पर एक मैसेज आया। मैसेज भेज रहे शख्स ने उसे ऑनलाइन नौकरी करने का ऑफर दिया। उसने कहा कि जितने भी लोग उसके माध्यम से हमारी कंपनी में निवेश करेंगे उसकी एवज में उसे 20 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। लालच में आकर अंकित ने पहले खूद 1500 रुपये निवेश के लिए डाला। इसके एवज में कुछ दिन बाद उसके खाते में 2780 रुपये आ गए। कंपनी पर विश्वास होने के बाद अंकित ने अन्य लोगों को अपने संपर्क में लेते हुए कमीशन के चक्कर में करीब आठ लाख रुपये का निवेश कराया। आरोप है कि अब निवेश कंपनी ना तो कमीशन दे रही है और ना ही जमा कराये रकम वापस लौटा रही है। अंकित गुप्ता ने पुलिस को बताया कि युवक द्वारा उसके वाट्सअप पर जो लिंक भेजे गए थे वह भी अब नहीं खुल रहे हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version