03/04/2024
घर बैठे ऑनलाइन कमाई के झांसे में गंवाए 2.78 लाख
देहरादून(आरएनएस)। घर बैठे ऑनलाइन कमाई के झांसे में महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। धोखाधड़ी को लेकर आशा रानी निवासी इंदिरानगर की तहरीर पर वसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कहा कि उन्हें व्हाट्सएप पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया। जिसमें घर बैठे ऑनलाइन काम कर हर दिन हजारों रुपये कमाई का झांस दिया गया। पीड़िता झांसे में आ गई। उसे आरोपियों ने कुछ वेबसाइट भेजी। उनका रिव्यू किया तो कुछ रुपये दिए गए। इसके बाद टास्क देकर आरोपियों ने पीड़ित से अलग-अलग झांसे में 2.78 लाख रुपये हड़प लिए। एसओ महादेव उनियाल ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।