घर बैठे ही पहाड़ के छात्र चुन सकेंगे दून और दिल्ली के कालेज

देहरादून। उत्तराखंड के अंदर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काफी संभावनाएं मौजूद हैं। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को अपनी प्रवेश प्रक्रियाएं डिजिटाइज और सरल करने की आवश्यकता है। ताकि स्थानीय छात्रों को अपने आस-पास ही सही अवसर मिल सकें और अन्य राज्यों के ज्यादा से ज्यादा छात्र आकर्षित करने में आसानी हो। ये बात शुक्रवार को दून पहुंचे देश के पहले एडमिशन व काउंसिलिंग प्लेटफार्म कालेज देखों के सीईओ रुचिर अरोड़ा ने कही।

दून के ही रहने वाले रुचिर इस वक्त राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा में छात्रों की देश व विदेश में पढ़ाई व प्लेसमेंट में मदद कर रहे हैं। उनके पोर्टल कालेजदेखों के जरिए कालेज चुनने,वीडियो देखने,मान्यता,कोर्स, फीस सहित सभी चीजों की सुविधा एक ही क्लिक में मिलती है। रुचिर के अनुसार अच्छी शिक्षा से उत्तराखंड के टैलेंट पूल और राज्य के राजस्व में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि कॉलेजदेखो ने अपने प्लेटफॉर्म पर उत्तराखंड के लगभग 300 कॉलेजों की जानकारी सूचीबद्ध की है। जिनकी जानकारी एक क्लिक में पोर्टल पर मिलेगी। इसके लिए पहाड़ के छात्रों को दून आकर या दिल्ली जाकर कालेज नहीं देखने पड़ेगे।