घनसाली में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को लेकर किया मंथन
नई टिहरी(आरएनएस)। बालगंगा एवं भिलंगना मंडल कांग्रेस कमेटी की बैठक घनसाली में आयोजित हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने लोस चुनाव पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने की रणनीति पर विचार किया गया। शनिवार को घनसाली में आयोजित कांग्रेस की बैठक में पार्टी के बूथ व मंडल अध्यक्षों को गांव-गांव प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी ने कार्यकर्ताओं कहा कि, घनसाली विधानसभा में कांग्रेस की जड़ें बहुत मजबूत है। जिसके लिए गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं को जगाना होगा। उन्होंने बूथ स्तर पर उचित प्रबंधन करने का भी सुझाव दिया। पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही एवं प्रत्याशी की नाकामियों को जनता के बीच ले जाकर माहौल बनाया जाना चाहिए। बैठक में दोनों मंडलो के अध्यक्षो जसवीर नेगी व लक्ष्मी प्रसाद जोशी ने 26 मार्च को पार्टी प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के नामांकन में सभी कार्यकरताओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। बैठक में सभी कांग्रेसियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया। मौके पर प्यार सिंह बिष्ट, बाल कृष्ण नौटियाल, विशेश्वर प्रसाद जोशी, विनोद कुमार, गीताराम नौटियाल, आनंद प्रसाद व्यास, शूरवीर लाल, अनिता शर्मा, कुंवर सिंह रावत, हुकम सिंह रावत, मुन्नी बिष्ट, ममता पंवार, धनवीर बिष्ट आदि मौजूद रहे।