घास काटने गयी महिला की पहाड़ी से गिरकर दर्दनाक मौत

विकासनगर। थाना क्षेत्र सेलाकुई के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधई की एक महिला घास काटने के दौरान नौ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार गत मंगलवार रीता (40) पत्नी मोहन सिंह निवासी ग्राम दुधई थाना सेलाकुई सुबह घास लेने के लिए गांव के समीप पहाड़ी पर गयी थी। पहाड़ी में घास घास कटाने के दौरान रीता का पैर फिसल गया और वह करीब नौ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में रीता को गंभीर चोटें पहुंची थी।स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसटीआरएफ ने रीता को बाहर निकाला। चिकित्सकों ने रीता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर भेज दिया है। जहां देर शाम को मोर्च्यूरी में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। रीता की दर्दनाक मौत से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। घर में सभी का रो रोकर बुरा हाल है।


Exit mobile version