घास काटने गये व्यक्ति की पहाड़ी से गिरकर मौत

विकासनगर। घास काटने गये एक व्यक्ति की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गयी। राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रा0प्रा0स्वा0 केन्द्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति को 108 के माध्यम से अस्पताल लाया गया, जिसे डाक्टर द्धारा मृत घोषित किया। इस सूचना पर थाना प्रभारी त्यूणी द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे पुलिस लिया गया। मौके पर उपस्थित मृतक के परिजनो द्वारा बताया गया कि मृतक पशुओ के लिए पत्ती लेने के लिये गया था जो कि पत्तियां काटते समय पेड से गिर गया था, जिसे 108 के माध्यम से त्यूनी अस्पताल लाया गया। शव को बाद पंचायतनामा मूर्तिव कर वास्ते पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। पूछताछ के दौरान मृतक का नाम महेश पुत्र जोतू निवासी ग्राम कुकरेडा, थाना राजस्व पुलिस मोरी, उत्तरकाशी, उम्र 34 वर्ष बताई गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।