जॉर्ज एवरेस्ट हाउस में पर्यटकों से शुल्क वसूली का विरोध किया

देहरादून(आरएनएस)।  जॉर्ज एवरेस्ट हाउस में पर्यटकों से शुल्क वसूलने का व्यापार संघ ने विरोध किया है। संघ ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शुल्क वसूली तत्काल रोकने की मांग की है। व्यापार संघ मसूरी की ओर से कहा गया कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस एस्टेट में प्रवेश शुल्क के साथ ही पार्किंग के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है। इससे स्थानीय निवासी भी परेशान हैं। कहा कि यहां दो पहिया वाहनों के लिए 100 रुपये और चार पहिया वाहनों से 200 रुपए का शुल्क लेकर नगर पालिका की जमीन पर वाहन पार्क किए जा रहे हैं। साथ ही जो लोग पैदल जॉर्ज एवरेस्ट जा रहे हैं, उनसे भी 200 रुपये ले रहे हैं। यह उचित नहीं है। व्यापार संघ ने हाल में बनाए गए आम रास्ते से बैरियर हटाने, स्थानीय निवासियों को आधार कार्ड के आधार पर प्रवेश निशुल्क देने की मांग की है। जॉर्ज एवरेस्ट पार्क एवरेस्ट में कई निजी संपति के रास्ते हैं और पूर्व से कई निजी संपत्तियां हैं, ऐसे सभी भू स्वामियों को आने जाने की अनुमति होनी चाहिए और सभी अन्तर संपति मार्ग पूर्ण रूप से खुलने चाहिए। ज्ञापन देने वालों में जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, सलीम अहमद, राजेश शर्मा, जोगेंदर कुकरेजा, गगन कन्नोजिया आदि थे।