25/07/2021
ग्राम पंचायत कुनिहार में आम सभा आयोजित

आरएनएस सोलन(कुनिहार)। विकासखण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत कुनिहार में रविवार को प्रधान राकेश ठाकुर की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। आमसभा में सबसे पहले अर्की के विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राजा वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी गईं।
आम सभा में कई विकासात्मक कार्यो पर चर्चा कर कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमे कुनिहार में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा खोलने का प्रस्ताव, आईपीएच का उपमंडल जो सुबाथू में है उसे कुनिहार में खोलने के बारे में प्रस्ताव के अलावा जो गांव जैसे चाकलु, नगर, काहनी, थावना, डाबरी, टीयूकरी, खनोल, क्वालटा, सिहांवा ,सेनिमाजरा व झाण्डी सीवरेज सुविधा से नहीं जुड़े है को सीवरेज सुविधा से जोड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया।
एनएसएफ (सस्ते राशन) के लिए 576 परिवारों का चयन भी आमसभा में किया गया। पँचायत प्रधान ने कहा कि सभी पारित प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याएं भी आमसभा में सुनी गई, जिनका समाधान भी पँचायत द्वारा जल्द ही किया जाएगा।