पर्यावरण संस्थान द्वारा चनौदा क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अल्मोड़ा। गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी – कटारमल अल्मोड़ा के पर्यावरण आंकलन एवं जलवायु परिवर्तन केन्द्र द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोमेश्वर क्षेत्र के चनौदा में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण आंकलन एवं जलवायु परिवर्तन केन्द्र के केंद्र प्रमुख और संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जे सी कुनियाल के दिशा निर्देशन में केंद्र द्वारा पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 01 से 15 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत बाथ स्पा विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम, कम्ब्रिया विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम के विद्यार्थियों को क्षेत्र में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का भी दौरा किया गया तथा स्वच्छता, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण के महत्व तथा वनाग्नि, मरुस्थलीकरण जैसे ज्वलंत विषयों पर बताया गया। स्थानीय लोगों के साथ कृषि तथा जल स्रोतों के सूखने, प्रकृति एवं पर्यावरण को साफ़ सुथरा रखने जैसी समस्याओं पर विचार विमर्श भी इस कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस कार्यक्रम में बाथ स्पा विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम, कम्ब्रिया विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम के विद्यार्थियों, चनौदा ग्राम के प्रधान कुंदन सिंह, पर्यावरण संस्थान के निधि कँवर, कान्हा डालाकोटी, भावना ठाकुर और हरीश बिष्ट सहित लगभग 50 ग्रामीणों और शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया। वहीं दूसरे कार्यक्रम के तहत संस्थान के सामाजिक आर्थिक विकास केन्द्र द्वारा डॉ सतीश आर्या के दिशा निर्देशन में संस्थान के कैंपस स्कूल के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र के शोधार्थियों और कैंपस स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों सहित लगभग 30 लोगों ने प्रतिभाग किया।