गायक मंगलेश और अनीशा के गीतों पर थिरके दर्शक
नई टिहरी(आरएनएस)। भिलंगना ब्लॉक के नागेश्वर सौड़ में आयोजित आरगढ़-गोनगढ़ वसंत पंचमी मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। समापन के अवसर पर लोक गायक मंगलेश डंगवाल, सौरभ मैठाणी, विजय पंत, अनीशा रांगण की प्रस्तुतियों पर दर्शक जमकर थिरके। गुरुवार को आरगढ़-गोनगढ़ वसंत पंचमी मेले का समापन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने किया। उन्होंने कहा कि, मेले और त्यौहार हमारी विरासत हैं, जिन्हें जिंदा रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्षों से वसंत पंचमी के अवसर पर मेले का आयोजन स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है, जो कि वसंत ऋतु के आगमन पर लोगों मे खुशहाली व उत्साह भरने का काम करता है। उन्होंने मेले को और अधिक प्रभावी व विस्तार देने की मेला समिति से अपील की। ब्लाक प्रमुख का स्वागत करते हुए जिपंस नीलम बिष्ट ने कहा कि, मेले हमारी संमृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं का अटूट हिस्सा है। जिन्हें जीवित रखने के साथ ही उनका संरक्षण व संवर्धन किया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर स्थानीय व बाहरी दुकानदारों ने मेले में दुकानें सजाई। जहां दूर-दराज के गांवों से आई महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीददारी की। कार्यक्रम में समापन के मौके पर क्षेपंस गीता देवी, रामकुमार कठैत, लक्ष्मण चौहान, करण घनाता, आनंद सिंह बिष्ट, रोशन नेगी, भरत सिंह नेगी, विजय पहाड़ी आदि मौजूद रहे।