गौवंश के बचाव को गौशालाओं में प्रशासन की छापेमारी

हरिद्वार(आरएनएस)।   डीएम के निर्देश पर चार टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर गौ संरक्षण के उपायों का निरीक्षण किया। इन गोशालाओं में बताया गया कि दिन में अधिकांश गायें जंगल में चरने गई हैं। जेएम आशीष मिश्रा ने रुड़की के बीएसएम तिराहे के निकट गौशाला सभा के निरीक्षम में पाया कि गोशाला में 16 व्यक्ति काम कर रहे हैं। यहां गौवंश रखने के लिए पर्याप्त जगह है। प्रत्येक टीन शेड में सिलिंग फैन लगाए गए हैं। साथ ही परिसर की सफाई अच्छी पायी गयी। तहसीलदार प्रियंका रानी ने बताया कि गैर आवास कालूब्रांस ग्रंट गांव में चल रही गौशाला के रजिस्टर में 11 मृत पशु दर्ज हैं लेकिन केवल एक पशु की पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध थी। सौ के करीब गौवंश के पशुओं पर टैगिंग नहीं की गई थी। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि लक्सर के राय रामपुर रायघाटी में सेवा धाम ट्रस्ट का निरीक्षण किया गय। इस दौरान गौशाला में 188 गायों में से 116 गोवंशीय पशु गौदान में मौके पर पाए गए। बताया गया कि शेष पशु चरने गए हुए हैं।


Exit mobile version