गोवंश के अवशेष बरामद, 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घमोलो खुशालपुर गांव में गोवंश अवशेष मिलने पर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर दस लोगों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम और पशुक्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। रविवार को पशु क्रूरता निवारण समिति की सदस्य रुबिना नितिन अयर पत्नी नितिन अयर निवासी प्रगति विहार सेलाकुई ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की। इसमें बताया कि घमोलो खुशालपुर में कुछ लोगों ने गोवंश की हत्या की है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गये। मौके पर पुलिस ने गोवंश के अवशेष बरामद किये। पशु चिकित्सक ने जांच पड़ताल में अवशेष गोवंश के बताये, जिस पर सहसपुर पुलिस ने दस लोगों सरबर पुत्र ईनाम, मुंतजीर पुत्र जमील, शोएब पुत्र मसरूफ उर्फ काला, साजिद पुत्र हाफिज, दिलशाद पुत्र जिंदा हसन, फैजान पुत्र इकबाल, मुदस्सिर पुत्र इमरान, आमिर पुत्र सुलेमान, मुदस्सिर पुत्र असलम, गुलबहार पुत्र यामिन सभी निवासीगण खुशालपुर के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम और पशुक्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं। कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version