गौशाला में घुसे गुलदार ने गाय को बनाया शिकार, महिला पर हमले की कोशिश

अल्मोड़ा। सेराघाट में तडक़े गुलदार ने दहशत मचाई है। गुलदार ने गौशाला में घुस कर वहां एक महिला पर हमले की कोशिश की। जिसमें नाकाम रहा। उसने गौशाला में बंधी गाय को मार डाला। गुलदार की दस्तक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बुधवार की तडक़े एक गुलदार सेराघाट स्थित सेरा बडौली के चौनापातल गांव में भावना देवी पत्नी खष्टी बल्लभ की गौशाला का दरवाजा तोडक़र अंदर घुस गया। इस दौरान उसने गौशाला में गाय की आवाजा सुनकर वहां पहुंची भावना पर हमले की कोशिश की। लेकिन महिला किसी तरह जान बचाकर भागी। गुलदार ने वहां बंधी गाय को अपना शिकार बनाया है। मामले की जानकारी ग्रामीणों व पीड़ित परिवार ने वन विभाग को दे दी है। उन्होंने नुकसान के मुआवजे की मांग की है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version