बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़। देश में बढ़ती बेरोजगारी से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव कांग्रेस नेत्र कुंवर के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदेश सचिव नेत्र कुंवर ने कहां की केंद्र सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल हो चुकी है। जुमलेबाजी के सिवा जनता के लिए कुछ भी नहीं कर रही है। देश में बेरोजगारी की दर बढ़ते जा रही है ।जिससे आम नागरिक का जीवन बहुत ही मुश्किलों से भर गया है । उन्होंने मांग की है कि सरकार को अपने वादे के अनुसार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए । कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह धामी ने कहां कि रोजगार के लिए देश के युवा दर-दर भटक रहे हैं केंद्र सरकार सपनों की दुनिया में जी रही है उन्होंने कहा कि ऐसी निकम्मी सरकार को जनता करारा जवाब देगी इस दौरान ब्लॉक् अध्यक्ष राम सिंह धामी नंदा बिष्ट जानकी देवी रामु रोकया बीरेंद्र गर्ब्याल राजेन्द्र नबियाल महाससहिव दीपक बिष्ट मनीष गर्ब्याल अवश्वनी नपलच्याल विजय फिरमाल मौजूद रहे


Exit mobile version