गौशाला में आग लगने से 8 मवेशी जले
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले की नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत कफनौल गांव में शनिवार को देर रात एक गौशाला में अचानक लगी आग गई। जिसमें आठ पालतू पशु जिंदा जल गए। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को देर रात कफनौल गांव निवासी उपेंद्र सिंह पुत्र ध्यान सिंह की गांव के निकट स्थित गौशाला में अचानक आग लग गई। आग से गौशाला सहित गौशाला में बंधे एक भैंस, दो बैल, एक गाय, ओ बछड़े, एक घोड़ा व एक बकरी सहित आठ पशु जिंदा जल गए। देर रात तब जब आग अचानक तेजी से फैली और लकडिय़ां चटखने की आवाजें आने लगी तो किसी ग्रामीण की नींद खुली। आग को देखकर गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कड़ी मशक्कत की लेकिन तब तक आठ मवेशी जिंदा जल चुके थे। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। गौशाला में लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है तथा आग के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।