Site icon RNS INDIA NEWS

पुरोला में राज्य आंदोलनकारियों ने निकाली आभार रैली

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों तथा आश्रितों की दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की वर्षों पुरानी लंबित मांग पर राज्यपाल की सहमति की मुहर लगते ही आंदोलनकारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बुधवार को पुरोला मुख्य बाजार होते हुये तहसील परिसर तक आंदोलनकारियों ने आभार रैली निकाल सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। आयोजित आभार रैली में प्रदेश सरकार की आंदोलनकारियों के हितों को लेकर समय-समय पर उठाये जा रहे कदमों एवं निर्णयों की सराहना कर आभार जताया गया। सभी राज्य आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन देने की मांग की गई। आभार रैली से पूर्व गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके बाद क्षेत्र के आंदोलनकारियों ने मुख्य बाजार पुरोला, बस स्टेंड व कुमोला रोड, मंदिर मार्ग होते हुए तहसील मुख्यालय तक ढोल बाजों के साथ आभार रैली निकाली। एसडीएम देवानंद शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश सरकार का आभार जताया व धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया। आभार रैली में संगठन अध्यक्ष राजेंद्र रावत, राजपाल सिंह पंवार राधेकृष्ण उनियाल, पृथ्वीराज कपूर, कन्हैया सिंह रावत, अम्मी चंद शाह, गोविंद राम नौटियाल, कौशल बिजल्वाण, सुरेश कुमार, बिजली देवी, विरेंद्री देवी, बिमला देवी, चैयता देवी, भाग देई, मोहन गैरोला एवं राजेंद्र असवाल, रमेशदत, रमेश असवाल, धीरेन्द्र प्रसाद, फूलक सिंह कंडियाल, विजयपाल, हरिकृष्ण आदि आंदोलनकारी शामिल थे।


Exit mobile version