
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारघाटी में न्यालसू रामपुर से करीब एक किमी ऊपर ड्यूली तोक में गुरुवार को गोशाल का दरवाजा तोड़ भैंस के बच्चे को उठाकर ले गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे के साथ भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। गुरुवार को न्यालसू रामपुर के ड्यूली तोक में गजपाल सिंह गजवाण जब अपनी गोशाला में पहुंचे तो देखा दरवाजा टूटा हुआ था अंदर भैंस के साथ बंधी बछिया गायब थी। घटना की सूचना मिलते ही वन कर्मी मौके पर पहुंचे जंगल में बछिया को ढूंढने का प्रयास किया। बीट अधिकारी फाटा राजेश रावत ने बताया कि गोशाला का दरवाजा भालू के द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया था। वहीं, गोशाला से बछिया गायब थी जंगल में बछिया को ढूंढने का प्रयास किया गया। पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह रावत ने बताया कि बुधवार शाम गांव में व्यक्ति पर भालू ने हमला किया और देर रात गोशाला से बछिया उठाकर ले गया।

