गौरिया गदेरे में पानी बढ़ने से लोग दहशत में

नई टिहरी(आरएनएस)।  तहसील क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार देर शाम हुई मूसलाधार बारिश से मुयाल गांव के गौरिया गदेरे में अचानक पानी बढ़ने से लोग दहशत में आ गए। दहशत के चलते लोग घरों से बाहर निकल गए। जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई। क्षेत्रीय राजस्व टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा पाया कि गदेरे में आई बाढ़ से कोई जनधन की हानि नहीं हुई। साथ ही हिन्दाव पट्टी के अंथवाल गांव में ग्रामीण प्रेमदत्त अंथवाल के मकान के पीछे स्थित मठियाना देवी मंदिर के आंगन पर हुए भूस्खलन से मकान को खतरा पैदा हो गया। प्रभावित ग्रामीण ने राजस्व उपनिरीक्षक कथूड़ से स्थलीय निरीक्षण कर भवन की सुरक्षा हेतु उपाय करने की मांग की। जिस पर पटवारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बारिश से इस क्षेत्र में भूस्खलन से खतने के आसार बने हुए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!