15/11/2023
गौरीकुंड में गौरामाई के कपाट हुए बंद
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में स्थित गौरी माई मन्दिर के कपाट भैया दूज पर प्रातः 8.15 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए गए। प्रातः मुख्य पुजारी, वेदपाठी मन्दिर समिति एवं ग्रामीणों की उपस्थित में वेद मंत्रोच्चार के साथ कपाट बंद करने की सभी प्रक्रियाएं प्रारम्भ की गई। माता की भोग मूर्ति को कंडी में रख कर गौरी गांव स्थित चंडिका मन्दिर के लिए प्रस्थान किया गया। पूर्व परम्परा के अनुसार मां गौरी के कपाट बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने से पूर्व किए जाते हैं। इस मौके पर मठापति संपूर्णानंद गोस्वामी, कुलपुरोहित कल्पेश जमलोकी, मन्दिर प्रबंधक कैलाश बगवाड़ी, गणेश गोस्वामी ,विजयराम गोस्वामी, राजेश गोस्वामी, प्रीतम, गोस्वामी, मुकेश गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं भक्त मौजूद थे।