गौरा कन्या धन योजना से वंचित कन्याओं को धनराशि का भुगतान शीघ्र किया जाय: उक्रांद

अल्मोड़ा। आज यहां उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी एवं जिला अध्यक्ष शिवराज बनौला ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा के कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को एक ज्ञापन प्रेषित करते हुए सरकार से मांग की है कि वर्ष 2017 की गौरा कन्या धन योजना की धनराशि व 2016 में इस योजना के लाभ से विभागीय लापरवाही के कारण वंचित हो गई कन्याओं को धनराशि का भुगतान शीघ्र किया जाय। ज्ञापन में कहा गया है कि सन 2017 में सरकार बदल जाने तथा सरकार द्वारा योजना का स्वरूप बदले जाने का हवाला देकर उक्त योजना की धनराशि सरकार द्वारा आवंटित ही नहीं की गई तथा 2016 में भी अनेकों 12वीं पास करने वाली छात्राएं विभागीय लापरवाही के चलते योजना के लाभ से वंचित रह गई, अल्मोड़ा जनपद में ही वंचित छात्राओं की संख्या 200 के लगभग है जिन्होंने योजना के लाभ हेतु प्रपत्र विभाग में जमा करा दिए थे किंतु बार-बार अनुरोध के बावजूद अभी तक योजना की धनराशि वंचित छात्राओं को नहीं दी गई है 2017 से पूर्व योजना शुरू होने के उपरांत तथा 2018 के बाद भी 12वीं उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को सरकार द्वारा 50हजार रूपयों की धनराशि लगातार दी जा रही है इसलिए 2017 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को इस लाभ से वंचित करना उनके साथ घोर अन्याय है इसलिए शासन स्तर पर अविलंब निर्णय लेकर उक्त दोनों वर्षों की धनराशि शीघ्र अवमुक्त किये जाने की मांग ज्ञापन में उक्रांद नेताओं ने की है।