पथरी में गौकशी करने पर दंपति और बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। बुढ़ाहेड़ी गांव में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 150 किलो प्रतिबंधित मांस और गौकशी करने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस की भनक लगने के बाद अभी आरोपी मौके से भाग निकले। मामले में पुलिस ने दंपति समेत छह लोगों के खिलाफ गोवंश अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियो की तलाश में पुलिस दबिश देने में लगी है। पुलिस के अनुसार सोमवार को मुख़बिर ने सूचना दी कि ग्राम बुढ़ाहेड़ी में कुछ लोग गौकशी को अंजाम देने में लगे है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर छापेमारी की लेकिन पुलिस की भनक लगते ही गौकशी कर रहे लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से 150 किलो गोमांस व गौकशी करने के उपकरण बरमाद किये जिन्हें सील किया गया है। साथ ही मौके से मिले गोमांस के सेम्पल को फॉरेन्सिक जांच के लिये भेजा गया है।

शेयर करें..