मासूम की बरामदगी को लेकर मेरठ में पुलिस टीमों ने डाला डेरा

हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार पुलिस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र से एक साल के बच्चे की बरामदगी के लिए मेरठ में डेरा डाल लिया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर पुलिस टीमें मेरठ पहुंची हैं लेकिन अभी कोई अहम सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मासूम को बरामद कर लिया जाएगा।
हरकी पैड़ी से सटे नाईघाट से मंगलवार को लालजी वाला बस्ती में रहने वाले छोटू दास का एक साल का बेटा अंकुश गायब हो गया था। इस दौरान छोटू दास की पत्नी नीतू उसे बेटी के पास छोड़कर खाना लेने गई थी। चंद मिनट जब वह वापस लौटी तो बच्चा गायब था। उसकी बेटी ने किसी व्यक्ति के उसे अपनी गोद में उठाकर ले जाने की बात बताई थी।


Exit mobile version