गैस प्लांट चौकी के पीछे नाले में मिला महिला का शव

हरिद्वार। गैस प्लांट चौकी के ठीक पीछे एक महिला का शव छोटे नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। करीब 35 वर्षीया मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके पर्स में मिले मोबाइल फोन के आधार पर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका से इंकार किया है। एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पूरे मामले की जल्द गुत्थी सुलझाने के निर्देश दिए है। गैस प्लांट चौकी के पीछे पुलिस क्वाटर बने हुए है। दोपहर बाद पुलिस क्वाटर से चंद कदम की दूरी पर एक नाले में महिला का शव पड़ा देख राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी मौके पर पहुंच गए। महिला का मुंह अंदर नाले की तरफ था, उसकी कमर पर एक प्लास्टिक का कट्टा रखा हुआ था। पुलिस ने जैसे तैसे महिला के शव को बाहर निकाला, उसके पास ही मिले एक पर्स से एक जॉब कार्ड बरामद हुआ। संभवत वह किसी कंपनी का है लेकिन उसका उस पर नाम नहीं लिखा है। यही नहीं एक मोबाइल फोन भी मिला, जो पूरी तरह से गीला हो चुका था। करीब 35 वर्षीय महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। महिला का शव मिलने पर एसएसपी अजय सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट मौके पर पहुंच गए।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version