अल्मोड़ा: गैस गोदाम सड़क पर लटका ट्रक, हादसा टला

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर के गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग पर शुक्रवार शाम सिलेंडर से भरा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा। ट्रक का अगला पहिया सड़क से बाहर हो गया जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद में स्थानीय लोगों में काफी रोष देखने को मिला। मौके पर पहुंचे सभासद अमित शाह मोनू ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते वर्षों से यह मार्ग बदहाल स्थिति में है। यहां तक की मार्ग के किनारे सुरक्षा रेलिंग भी नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोग इस मार्ग के सुधारीकरण एवं मार्ग के किनारे सुरक्षा रेलिंग लगाने की मांग कर रहे हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग मौन बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो सकता था और सिलेंडरों से भरा ट्रक नीचे खाई में जा सकता था। उन्होंने कहा कि इस सड़क के सुधारीकरण के लिए सरकार के द्वारा धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है लेकिन बावजूद उसके अभी तक विभाग संबंधित सड़क का ना तो सुधारीकरण करवा पाया है और ना ही इसके किनारे सुरक्षा रेलिंग लगा पाया है। उन्होंने कहा कि सल्ट में इतनी भीषण बस दुर्घटना होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग नींद से नहीं जागा और ऐसा लगता है की गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग पर भी विभाग को ऐसी ही किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। उन्होंने कहा कि यदि इस मार्ग में ऐसी कोई दुर्घटना होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version