25/02/2022
गैस सिलेंडर में आग लगने से मची अफरा तफरी
हरिद्वार। सुबह के समय खाना बनाते हुए गैस सिलेडंर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची खड़खड़ी पुलिस चौकी टीम व अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। नगर कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी क्षेत्र की वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले पंकज कुमार के घर में शुक्रवार की सुबह का खाना बनाया जा रहा था। इस दौरान गैस सिलेंडर से गैस लीक हो गई। आग लगने से घर के साथ ही मोहल्ले में भी अफरा-तफरी मच गई। खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमाईं व अग्निशमन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलने पर पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।