गर्मियों में पहाड़ों पर घूमने आ रहे हैं तो लुटने को रहें तैयार

देहरादून। गर्मी का सीजन आते ही दूरदराज से पर्यटक घूमने के लिए पहाड़ों की ओर अपना रुख करते हैं। लेकिन उत्तराखंड सरकार द्वारा कोई तैयारी नहीं किये जाने से यहां के होटल स्वामी और अन्य प्रतिष्ठान अपने मनमाने ढंग से वसूली करने में मशगूल हैं। अभी तक ना तो उत्तराखंड सरकार के मंत्री सजग है और ना ही विभागीय अधिकारियों द्वारा इस और कोई ध्यान दिया गया है। जिसके चलते हम आपको पहले ही आगाह कर रहे हैं यदि आप गर्मियों में घूमने के लिए पहाड़ों की ओर अपना रुख कर रहे हैं तो अपनी जेबें मोटी करके लाए क्योंकि यहां पर वह ढीली होने वाली है।
गर्मियों के सीजन में उत्तराखंड की वादियों में घूमने के लिए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश आदि प्रदेशों से पर्यटक भारी मात्रा में यहां पहुंचते हैं। इन पर्यटकों से जहां सरकार को अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होता है तो वहीं सरकार को भी इनकी ओर देखना लाजमी होता है। गर्मियों के सीजन में ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी, पौड़ी, नैनीताल आदि के होटलों में पर्यटक रुकते हैं। लेकिन यहां पर मंत्री से लेकर विभागीय अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई पैमाने तय नहीं किए गए हैं जिसके चलते होटल स्वामी जहां होटल में कमरे का किराया 500 लिया करते हैं तो वहीं अब यही कमरे 3-3 हजार रुपये में दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं खाने के नाम पर भी पर्यटकों से मनमाने रेट वसूले जा रहे हैं। एक पर्यटक ने तो यहाँ तक बताया कि जो खाने की थाली 50 रुपए की मिलती है। वह अब 150 से 200 के बीच दी जा रही है। जहां प्रतिष्ठान स्वामी और होटल ढाबे वाले मनमाने ढंग से पर्यटकों की जेबों पर डाका डालने का काम कर रहे हैं तो वहीं पर्यटकों में भी उत्तराखंड सरकार और उसके मंत्री तथा विभागीय अधिकारियों के प्रति गहरा रोष उत्पन्न हो रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version