गढ़वाल विवि में महिला सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति की जाए

पौड़ी(आरएनएस)। बुधवार को जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में रस्याण कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया। रस्याण सुपोषित किशोरी सशक्तता नारी कार्यक्रम में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विभिन्न महिला समूहों और कॉलेज के छात्रों ने फूड स्टाल के साथ ही रंगोली और चित्रकला प्रदर्शनी लगाई। विधायक पौड़ी ने इस दौरान लाभार्थी परिवारों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का भी वितरण किया। कार्यक्रम में विधायक पोरी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है, इनका लाभ हमें उठाना चाहिए। पोरी ने कहा कि रस्याण कार्यक्रम में लगे फूड स्टॉल की भी सराहना की। कहा कि हमे बेटी और बेटों में भेदभाव न करते हुए दोनों को समान अवसर देना चाहिए। कार्यक्रम में जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. वीएन काला, जिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, बीजेपी जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, ब्लाक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी, संगीता डोभाल, कुसुम चमोली, नरेश, अमित तोपाल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version