गढ़वाल विवि में चलेगा स्वच्छता अभियान

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि ने अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने कार्यक्रम बैठक में कहा कि एसडीसी फाउंडेशन के सहयोग से बिड़ला एवं चौरास परिसर में छात्रों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्लास्टिक की खाली बोतलों को एकत्रित किया जाएगा। 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक अभियान चलेगा। प्लास्टिक को एकत्रित कर रिसाइकिल के लिए देहरादून भेजा जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बिड़ला परिसर की शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो. रमा मैखुरी एवं चौरास परिसर के संकायाध्यक्ष प्रबंधन प्रो. राकेश डोडी को संयोजक नियुक्त किया गया है। डीएसडब्ल्यू प्रो. नेगी ने कहा कि 22 अप्रैल तक सुबह 9 बजे से 11 तक सभी छात्रों द्वारा पॉलीथिन एवं प्लास्टिक की बोतलों को बिड़ला एवं चौरास परिसर में निर्धारित स्थानों पर एकत्रित किया जाएगा। प्रो. नेगी ने कहा कि पर्यावरण के महत्व और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कहा कि आज विश्व के सामने कई बड़ी पर्यावरणीय समस्याएं हैं, जिनमें प्लास्टिक एक महत्वपूर्ण समस्या के रूप में है। उसी को ध्यान में रखते हुए एसडीसी फाउंडेशन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी छात्रों से अपेक्षा की गई है कि वह कम से कम 22 पॉलीथिन बैग अथवा प्लास्टिक बोतलों को एकत्रित करेंगे। बैठक में प्रो. राकेश डोडी, प्रो. सीमा धवन, डा. राकेश नेगी, डा. गांगिल, दिनेश रावत, वंदना डोभाल, हिमांशु गोस्वामी, अशोक, कुमेश आदि मौजूद थे।


Exit mobile version