गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्र नेताओं ने गुरुवार को विवि के परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक की कार्य शैली के कारण विवि के तमाम छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विवि के परीक्षा नियंत्रक के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि यदि परीक्षा नियंत्रक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में बैठे तो इसका घोर विरोध किया जाएगा। बिड़ला परिसर में गुरुवार को जय हो छात्र संगठन एवं आर्यन छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने एकत्रित होकर परीक्षा नियंत्रक के विरोध में जमकर नारेबाजी की। मौके पर छात्र नेता आयुष मियां व प्रदीप रावत ने कहा कि छात्र अपनी-अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान को लेकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जाते हैं, लेकिन वहां उनसे अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है। कहा कई छात्रों को जबरन अनुपस्थित दिखाकर उन्हें फेल कर दिया गया। जिससे छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जाता है। कहा यदि विवि प्रशासन की ओर से तत्काल परीक्षा नियंत्रक का इस्तीफे नहीं लिया गया तो छात्र उग्र आंदोलन को विवश होंगे। मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत सम्राट राणा, अंकित झिंकवाण, हिमांशु, करणवीर, साहित्य, अभिषेक देवराड़ी, पुनीत अग्रवाल, कैवल्य जखमोला, सुधांशु थपलियाल, चिराग बहुगुणा, गौतम बिष्ट आदि मौजूद रहे।