गढ़वाल विवि के दीक्षांत समारोह और स्वर्ण जयंती वर्ष का होगा भव्य आगाज

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि एक दिसंबर को गढ़वाल विवि के दीक्षांत समारोह और स्वर्ण जयंती वर्ष का भव्य आगाज होगा। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में 59 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। इसमें से 45 गोल्ड मेडल गढ़वाल विवि और 14 गोल्ड मेडल दानी-दाताओं की ओर से दिए जाएंगे। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो.नौटियाल ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए 246 पीजी छात्रों और 76 पीएचडी छात्रों ने पंजीकरण कराया है। समारोह में पंजीकृत छात्रों को ही डिग्री प्रदान की जाएंगी। जबकि डिग्री प्राप्त करने वाले पीजी के 4 हजार से अधिक व पीएचडी के करीब 159 छात्र-छात्राएं हैं। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह का लाइव स्टीमिंग प्रसारण विवि की वेबसाइट से भी होगा। जो छात्र-छात्राएं व अभिभावक समारेाह में शामिल नहीं हो पाएंगे वह ऑनलाइन इसे देख सकेंगे। कहा कि समारोह में जिन छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे उनके एक अभिभावक भी समारोह में उपस्थित हो सकेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि नीति आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा.राजीव कुमार होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के चांसलर डा.योगेंद्र नारायण करेंगे। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट, कुलसचिव डा.एके खंडूड़ी, दीक्षांत समारोह के संयोजक प्रो. वाईपी रैवानी, डीएसडब्लू प्रो. एमएस नेगी, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथाणी, प्रो. एमएम सेमवाल, प्रो. एमसी नौटियाल आदि शामिल रहे।


Exit mobile version