गढ़वाल विवि के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग एवं मेडिकल कॉलेज के बीच एमओयू

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।   राजकीय मेडिकल कॉलेज और गढ़वाल विवि के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के बीच विभिन्न शोध कार्यों को लेकर मंगलवार को एमओयू हुआ। एमओयू के तहत गढ़वाल विवि और मेडिकल कॉलेज आपसी सहयोग कर विभिन्न क्षेत्रों में शोध कार्य करेंगे। जिसका लाभ शोध करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ भविष्य मे मरीजों को मिलेगा। गढ़वाल विवि के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के डॉ. मुकेश मैठानी, डॉ. अजय एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत और माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता रावत की उपस्थिति में एमओयू हुआ। डॉ. मैठानी ने बताया कि एमओयू के तहत मेडिकल कॉलेज और गढ़वाल विवि मिलकर फार्मास्युटिकल, हर्बल ड्रग्स टैक्नोलॉजी, एनालिटिकल साइंसेज, माइक्रोबायोलॉजी तथा मेडिकल साइंस के क्षेत्र में शोध कार्य करेंगे। साथ ही मेडिकल सांइसेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी शोध कार्यो का लाभ मिलेगा।वहीं मरीजों से संबंधी विभिन्न बीमारियों पर भी शोध कार्य किया जायेगा।

error: Share this page as it is...!!!!