सेब की अर्ली वेरायटी के बागवानों को प्रति पेटी तीन हजार तक मिल रहे दाम

आरएनएस

सोलन (परवाणू): हिमाचल की मंडियों में पहुंच रही सेब की अर्ली वेरायटी के बागवानों को प्रति पेटी तीन हजार तक दाम मिल रहे हैं। हिमाचल के जिला सोलन, शिमला, मंडी के निचले इलाकों का स्पर, टाइड मैन, रॉयल व नाशपती परवाणू टर्मिनल मंडी में पंहुचा है।
 हिमाचल में इस बार सेब की बंपर फसल बताई जा रही है। हालांकि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से बागवानों का सेब काफी खराब भी हुआ है। आढ़ती संजीव ब्रांटा, हनी राठौर ने बताया कि परवाणू मंडी में पार्किंग को लेकर हुए सुधार से इस सीजन में बागबानों, ट्रांसपोर्टर, व्यापारी व आढ़तियों को काफी राहत मिलेगी।

सेब सीजन के इस बार बेहतर होने की उम्मीद है। सेब का भाव भी अच्छा चल रहा है। किसानों ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में बागबानों को ठहराव की सुविधा नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है। मार्केट कमेटी को किसानों, मजदूर व व्यापारियों के लिए मंडी में ठहराव की सुविधा देनी चाहिए। बैंक, शौचालय, पानी की सुविधा को भी बेहतर किया जाना चाहिए।


Exit mobile version