मतदान केन्द्रों की सूची को अन्तिम रूप देने के लिए बैठक 7 सितम्बर को

आरएनएस ब्यूरो सोलन। भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों की अन्तिम सूची सुझावों एवं आपत्तियों पर विचार करने के उपरान्त तैयार करने के सम्बन्ध में एक बैठक 07 सितम्बर, 2021 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने दी।
उन्होंने कहा कि यह बैठक प्रातः 10.15 बजे उपायुक्त सोलन के कक्ष में आयोजित की जाएगी।
कृतिका कुल्हरी ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की प्रक्रिया जारी है। सोलन जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों की सूची का प्रारूप 21 अगस्त, 2021 को प्रकाशित किया गया। इस पर सुझाव एवं आपत्तियां 27 अगस्त, 2021 तक आमंत्रित किए गए।
उन्होंने जिला सोलन के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि इस बैठक में भाग लें।