
रुडकी। इकबालपुर मंगलौर मार्ग पर नगला कुबड़ा गांव के पास सडक़ पार करते समय एक गर्भवती महिला कार की टक्कर से घायल हो गई। कार चालक और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों का पुलिस ने चालान कर दिया गया है। नगला कुबड़ा गांव के पास 35 वर्षीय महिला बबलेश पत्नी मीनू कुमार सडक़ पार कर रही थी। उसी समय मंगलौर से तेज गति से आ रही कार की टक्कर लग जाने से वह घायल हो गई। महिला को टक्कर लगते ही आसपास ग्रामवासियों ने कार चालक व कार में एक अन्य चालक के साथी को कार सहित घेर लिया तथा रास्ता जमा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक और उसके साथी को थाने लाने का प्रयास करने लगी तो ग्रामीणों ने दोनों को छोडऩे से मनाकर हंगामा शुरू कर दिया। बाद में झबरेड़ा थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे तथा हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रमोद महाजन भी कार्यकर्ताओं के साथ नगला कुबड़ा मौके पर पहुंच गए। बाद में कार चालक नितिन कुमार हनुमानगढ राजस्थान व गांव चुडिय़ाला निवासी अभिषेक को कार सहित थाने ले आए। घायल बबलेश के ससुर बिरम सिंह ने कार चालक व उसके साथी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि नितिन कुमार व अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।