गर्भवती समेत तीन बहनों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट

रुड़की(आरएनएस)।   जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नजरपुरा निवासी प्रीति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को उसके माता-पिता मजदूरी पर गए हुए थे। घर में तीन बहनें अकेली थीं। इसी दौरान पड़ोस के ही तीन युवक बहाने से उनके घर में घुस आए। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज और अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की। आरोपियों ने एक गर्भवती के पेट में लात घूसे मारकर पिटाई की। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद किए गए अमर, निखिल व देवांश निवासी नजरपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।