गर्भवती महिला से चेन स्नेचिंग, टी शर्ट और सैंडो में थे लुटेरे

हरिद्वार(आरएनएस)।  कनखल थाना क्षेत्र में भैरव मंदिर के पास बुधवार को बाइक पर सवार दो बदमाश गर्भवती महिला से चेन लूट फरार हो गए। महिला के पति ने काफी दूर तक उनका पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में न आ सके। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रानीपुर मोड के विकास कॉलोनी निवासी निशा अपने पति अजीत सिंह के साथ सोमवार को भैरव मंदिर के पास पूर्णिमा अस्पताल की ओर जा रही थी। निशा के पति अजीत उससे थोड़ा आगे चल रहे थे। तभी अचानक महिला के शोर मचाया। पति ने पीछे देखा तो बाइक पर सवार दो युवक महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो गए।