गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर हुई बैठक

अल्मोड़ा। गणतंत्र दिवस 2024 के आयोजन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में एक बैठक कलैक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन प्रातः 07:00 बजे से नन्दादेवी प्रांगण से मुख्य बाजार होते हुए चौघानपाटा तक किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। 26 जनवरी की प्रातः 09:00 बजे सभी सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा तथा राष्ट्रीय गान एवं संकल्प पढ़ा जाएगा तथा 9:30 बजे जनपद मुख्यालय में झंडारोहण किया जाएगा। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त उपजिलाधिकारी जनपद अल्मोड़ा में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, सैन्य विधवाओं, उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमन्त्रित करें। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहरण एवं पुलिस परेड का आयोजन 10:30 बजे से 01 बजे तक पुलिस लाईन में किया जाएगा। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, वैक्सीनेशन मेगा ड्राईव द्वारा विभिन्न केन्द्रों पर वृहद रूप से वैक्सीनेशन का कार्यक्रम किया जाएगा तथा लैप्रोसी मिशन करबला एवं नारी निकेतन बख में फल वितरण किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Exit mobile version