गैंगस्टर एक्ट में फरार दो आरोपी हल्द्वानी से पकड़े

almora property
almora property
पिथौरागढ़। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार दो आरोपियों को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सीमांत में कुछ लोग गिरोह बनाकर असंवैधानिक तरीके से शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अधिक मुनाफा अर्जित करने का लालच देकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। एसपी लोकेश्वर के निर्देश पर पुलिस ने ऐसे 17 लोगों के खिलाफ धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। बीते रोज गैगस्टर एक्ट के दो आरोपी खड़कोट व मूल झरीखुर्द झारखंड निवासी पंकज शर्मा और आठगांवशिलिंग के कमलेश वल्दिया को पुलिस ने हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से पकड़ा। एक अन्य आरोपी भुवन जोशी ने हाईकोट में आत्मसमर्पण किया है। टीम में डीडीहाट थाना प्रभारी हिमांशु पंत, हेड कांस्टेबल दीपक जोशी, जरनैल सिंह रहे।
शेयर करें
Please Share this page as it is