गंगोत्री-यमुनोत्री में एक माह में टूटा यात्रियों का रिकॉर्ड, नए रिकॉर्ड स्थापित

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा इस बार एक माह के भीतर ही नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। कपाट खुलने के एक महीने के भीतर सोमवार तक दोनों धामों में सात लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर लौट चुके हैं। पिछले साल की तुलना में तीर्थयात्रियों की आमद का यह आंकड़ा लगभग 40 प्रतिशत अधिक है। दूसरी तरफ प्रशासन के द्वारा रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों के आवागमन को देखते हुए यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसके चलते यात्रा सुचारू और सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। बीती 10 मई को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हुई चारधाम यात्रा को बीते दिन एक माह पूरे हो गए हैं। दोनों धामों में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 726318 हो गई है। दोनों धामों में यात्रियों की तादाद में पिछले साल (505242) की तुलना में 39.80 प्रतिशत की वृद्धि तथा वर्ष 2022 (475058) की तुलना में 48.68 प्रतिशत की वृद्धि आंकी गई है।