गंगोत्री धाम में खाई में गिरे यात्री की बचाई जान

उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम की यात्रा पर आया एक तीर्थ यात्री पैर फिसलने के कारण पकौड़ा नाले में गिर गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलते ही होमगार्ड व यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यात्री को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। गंगोत्री में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड नागेश नौटियाल ने जानकारी दी की गत शनिवार को गोपाल कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी विकास नगर गंगोत्री धाम से लौटते वक्त गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक पकौड़ा नाले के पास सड़क से 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। जिसकी सूचना मिलते ही ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड वीरेंद्र सिंह राणा व यातायात पुलिस के जवान विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे । जहां उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए चोटिल यात्री को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए स्वामी विवेकानन्द हॉस्पिटल गंगोत्री ले आए।


Exit mobile version