गंगोलीहाट पव्वाधार चौरपाल सड़क दो विभागों के झगड़े में फंसी, कीमत चुका रहे लोग
पिथौरागढ़(आरएनएस)। गंगोलीहाट-पव्वाधार-चौरपाल सड़क कई किमी बदहाल है। जिसमें खतरों के बीच बड़ी आबादी वाहनों से आवाजाही कर रही है। सड़क की बदहाली के कारण आए दिन इस सड़क पर हादसे हो रहे हैं। इसकी कीमत स्थानीय लोगों को चुकानी पड़ रही है। तहसील मुख्यालय से चौरपाल को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। सड़क में बने गड्ढे हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं। इसी सड़क में एक दिन पहले हुए हादसे में 6 लोग घायल हो गए थे। पहले भी कई बार हादसों में लोगों को जख्म सहने पड़े हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनाई गयी इस सड़क के रखरखाव को लेकर कोई भी विभाग गंभीर नहीं है। पीएमजीएसवाई के अधिकारी इसे लोनिवि के अधीन बताते हैं। जबकि लोनिवि के अधिकारियों का कहना है कि यह सड़क निर्माण के बाद उसे हस्तांतरित नहीं हो सकी है। ऐसे में कौन इस सड़क का रखरखाव करेगा जब यह ही तय नहीं है तो समझा जा सकता है कि लोग किस तरह से अफसरों की लापरवाही से मुसीबत का यहां सफर कर रहे हैं। 10 हजार से अधिक की आबादी वाले क्षेत्र को यह सड़क आपस में जोड़ती है। 2027 में डामरीकरण के दौरान लोगों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे, लेकिन उनकी अनदेखी की गई। 5 करोड़ 50 लाख की धनराशि डामर में खर्च की गई , लेकिन अब गड्डों वाली सड़क को लोग अपनी नीयति मानकर इसी से सफर कर रहे हैं।