गंगनानी के पास गहरी खाई में गिरी बाइक, दो लोगों की मौत
उत्तरकाशी(आरएनएस)। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को गंगनानी के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्कयू कर दोनों व्यक्तियों के शवों को वाहर निकाला और पीएम के लिए जिला अस्पताल ले आई।
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर को मध्य प्रदेश और गुजरात निवासी दो लोग एक बाइक पर सवार होकर गंगोत्री धाम की यात्रा पर जा रहे थे। इसी दौरान गंगनानी डीएम स्लाइड के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और 150 मीटर नीचे भागीरथी नदी के तट पर जा गिरी। इस दुर्घटना में आशीष मिश्रा पुत्र अम्बिका प्रसाद मिश्रा, उम्र 47 वर्ष, निवासी- पारसी मोहला इन्दौर, मध्य-प्रदेश तथा कचाडिया मीत पुत्र अश्विन भाई, उम्र 26 वर्ष, निवासी- सूरत, गुजरात की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कर शवों को गहरी खाई से निकाला और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।