गंगनहर पर बने अस्थाई पुल से लाखों का लोहा ट्रक में लादा, आरोपी फरार
रुडकी। राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के दौरान गंगनहर नए पुल का निर्माण के दौरान कंपनी ने अस्थाई लोहे का पुल बनाया गया था। कुछ लोगों ने अस्थाई पुल से लाखों रुपये का लोहा ट्रक में भर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। आरोपी ट्रक को छोडक़र फरार हो गए। सोमवार देर रात कंट्रोल रूम से मंगलौर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गंगनहर पर बने अस्थाई पुल का लोहा निकालकर ट्रक में लाद रहे हैं। सूचना पर शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर कुछ लोग नहर पर बने अस्थाई पुल के लोहे को काटकर ट्रक में लोड कर रहे थे। पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से भाग निकले। वहां पर ट्रक का चालक ही मौजूद रहा। ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि उसको माल ले जाने के लिए बुक किया गया था। यह माल मुजफ्फरनगर जाना था। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। बताया गया कि गंगनहर पर बने अस्थाई लोहे के पुल में करीब एक करोड़ रुपये का लोहा लगा हुआ है। इसके अलावा वहां पर पूर्व निर्माण कंपनी की एक मशीन भी खड़ी हुई है जो कि भारी भरकम है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के परियोजना निदेशक प्रदीप गुसाईं ने बताया कि सिंचाई विभाग ने पिछले दिनों एक पत्र दिया गया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि अस्थाई पुल के कारण नहर में बहने वाले पानी के बहाव में परेशानी आ रही है। इसलिए इस अस्थाई पुल को नहर से हटाया जाए। लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।