26/02/2025
गंगनहर में कूदते हुए रील बनाने पर युवक गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)। धनौरी में गाड़ी से स्टंट करना और गंगनहर में कूदते हुए रील बनाने की वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक की गाड़ी सीज करने के साथ उसका चालान भी कर दिया है। पुलिस को सोशल मीडिया में एक रील वायरल होती मिली, जिसमें एक युवक गाड़ी पर स्टंट कर रहा है। साथ ही गंगनहर में कूदते हुए वीडियो बना रहा था। कलियर गंगनहर पुल से नहर में कूदते युवक की वायरल रील का संज्ञान लेते हुए कलियर पुलिस ने बिलाल निवासी हथिनीकुंड यमुनानगर का पुलिस अधिनियम में चालान कर दिया। साथ ही युवक जिस गाड़ी से स्टंट कर रहा था उसे भी पुलिस ने सीज कर दिया है। धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने जनता से अपील की है कि सेल्फी, रील आदि के लिए जान जोखिम में न डालें।