26/10/2022
गंगनहर में नहा रहा युवक डूबकर लापता
रुड़की। परिवार के साथ साबिर पाक की जियारत करने आया युवक गंग नहर में नहाते समय डूबकर लापता हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर बिहार निवासी अली हुसैन (20) अपने परिवार के साथ साबिर पाक की जियारत करने के लिए कलियर आया हुआ था। बुधवार को वह गंगनहर में नहाते समय लापता हो गया। डूब रहे युवक को देख आसपास के लोगों बचाने का प्रयास किया। लेकिन युवक लापता हो गया। पुलिस ने जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से लापता युवक की गंगनहर में तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि गंगनाहर में लापता हुए युवक की जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है।