गंगनहर में डूबकर दो लोगों की मौत
रुड़की। गंगनहर में डूबकर दो लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने गंगनहर में कूदकर दोनों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब निवासी पाली (58) और ज्योति (59) शनिवार शाम को कलियर रोड के पास गंगनहर किनारे बैठे थे। तभी अचानक दोनों गंगनहर किनारे सीढ़ियों से संतुलन खो बैठे और गंगनहर में जा गिरे। शोर-शराबा होने पर कई लोग उन्हें बचाने के लिए गंगनहर में कूद गए और उन्हें बाहर निकाल लाए। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि संतुलन बिगड़ने से ज्योति और पाली गंगनहर में गिर गए थे। हादसे में दोनों की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।