गंगभेवा बावड़ी में लगेगी भारत माता की प्रतिमा

विकासनगर(आरएनएस)।  पौराणिक गंगभेवा बावड़ी में जल्द ही भारत माता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। भारत रक्षा मंच की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। मंच की ओर से इन दिनों बावड़ी में हर दिन भारत माता की आरती की जा रही है। गौतम ऋषि आश्रम गंगभेवा बावड़ी में बैसाखी मेले की शुरुआत से ही भारत रक्षा मंच की ओर से भारत माता की आरती शुरू की गई। इसके साथ ही मेले आने वाले लोगों को महापुरुषों के जीवन चरित्र की जानकारी देने के लिए पत्रक वितरित किए जा रहे हैं। मंच की ओर से लगाए स्टॉल में लोग भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने आते हैं। मंच के प्रदेश संयोजक संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने बता कि गंगभेवा बावड़ी में भारत माता की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। मेला समाप्त होते ही प्रतिमा निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही देश के महापुरुषों और उत्तराखंड के वीरों की जानकारी भी शिलापट्ट पर अंकित जाएगी, जिससे युवाओं को अपने नायकों के कार्यों की जानकारी मिलती रहे। इस दौरान विपुल गुप्ता, संजीव शर्मा, सुंदर लाल, कंचन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!