गंगा स्नान स्थगित होने के बाद बॉर्डर सील

72 घंटे पूर्व आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आने वालों को ही प्रवेश की अनुमति

रुडकी। हरिद्वार में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान स्थगित किए जाने के बाद बॉर्डर पर पुलिस-प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। नारसन और लक्सर में बॉर्डर सील किए गए हैं। 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आने वालों को प्रवेश दिया जा रहा है। हरिद्वार में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी को बड़ा स्नान पर्व माना जाता है। सामान्य दिनों में दोनों स्नानों पर लाखों की भीड़ जुटती है। बीस जून को गंगा दशहरा और इक्कीस जून को निर्जला एकादशी का स्नान है। प्रशासन ने कोरोना के खतरे को देखते हुए बाहर से आने वालों के लिए गंगा स्नान पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। नारसन बॉर्डर को शनिवार से सील कर दिया गया है। नारसन बॉर्डर पर वाहनों को प्रदेश में एंट्री नहीं दी जा रही है। केवल 72 घंटे पूर्व आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आने वाले लोगों को ही प्रदेश में आने की अनुमति दी जा रही है। नारसन पुलिस चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह परमार ने बताया कि इस दौरान केवल आवश्यक सेवा में लगे वाहनों की आवाजाही रहेगी। अनावश्यक रूप से आने वाले लोगों को प्रदेश में एंट्री नहीं दी जा रही है।